Razorpay को शशांक कुमार और हर्षिल माथुर ने साल 2014 में शुरू किया था। पेमेंट बिजनेस प्रॉफिटेबल है और कंपनी अपने सभी नॉन-पेमेंट कारोबारों को भी प्रॉफिटेबल बनाना चाहती है। भारत में Razorpay की रिवर्स फ्लिपिंग प्रक्रिया अगले 6 से 12 महीनों में खत्म होने वाली है। दिसंबर में रेजरपे को पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के RBI से फाइनल ऑथराइजेशन मिला था
अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 10:06