Patym Crisis: पेटीएम जैसा मसला दूसरी फिनटेक कंपनियों में ना हो इसलिए अगले हफ्ते हो सकता है बड़ा फैसला

Patym Crisis: पेटीएम कंपनियों को अगले हफ्ते पॉलिसी बनाने और उसे लागू करने वालों से मिलने का मौका मिलेगा। जिससे दोनों के बीच सहयोग बढ़ सकता है। फाइनेंस मिनिस्ट्री चाहता है कि इस बैठक से दोनों पक्षों में भरोसा बढ़े और नियम पालन करने पर स्टार्टअप कंपनियों को किसी कार्रवाई से ना गुजरना पड़े

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
Paytm Crisis: क्या आने वाले दिनों में मसला सुलझ जाएगा

Patym Crisis: स्टार्टअप कंपनियों में रेगुलेटरी जांच से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए वित्त मंत्रालय अगले सप्ताह फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ एक अहम बैठक कर सकता है।" यह जानकारी CNBC 18 को कुछ सूत्रों ने दी है। हाल ही में रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ सख्त कदम उठाया था। जिसके बाद अब फाइनेंस मिनिस्ट्री ने भी इस मामले में एक्शन लिया है।

सरकार चाहती है कि फिनटेक और बैंकिंग सेक्टर के लिए एक ऐसा माहौल तैयार किया जाए जिसमें रेगुलेटरी कंप्लाएंस को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके। अपनी बैठक स्ट्रैटेजी के तहत, फाइनेंस मिनिस्ट्री स्टार्टअप कंपनियों को यह भरोसा देना चाहता है कि अगर वह नियमों का पालन करते हैं तो उनपर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

क्या होगा बैठक में?


उम्मीद है कि इस बैठक में स्टार्टअप्स और पॉलिसी बनाने और उसे लागू करने वाले अधिकारियों के साथ मिलकर अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। इससे नियमों का पालन करना स्टार्टअप कंपनियों के लिए आसान हो जाएगा। दोनों पक्षों के बीच सहयोग और विश्वास बढ़ाना ही इस बैठक का लक्ष्य है। इस बैठक में फिनटेक कंपनियों के साथ वित्त मंत्रालय के कुछ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Paytm के शेयरों का क्या है हाल?

इस बीच Paytm के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 376.25 रुपए पर टिके हुए हैं। RBI की सख्ती के बाद पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट बनी हुई थी। पिछले एक महीने में इसके शेयर 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 20, 2024 2:26 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।