इस बीच Byju’s के 4 निवेशकों ने NCLT की बेंगलुरु बेंच के समक्ष कंपनी के मैनेजमेंट के खिलाफ दमन और कुप्रबंधन का मुकदमा दायर किया है। इसमें Byju's के सीईओ बायजू रवींद्रन सहित फाउंडर्स को कंपनी चलाने में अयोग्य घोषित करने और नया बोर्ड नियुक्त करने की मांग की गई है। इसके अलावा राइट्स इश्यू को अमान्य घोषित करने की भी मांग की गई है
अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 02:12