RBI की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद Paytm ‘थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर’ (TPAP) बनकर UPI ऑपरेशंस जारी रखना चाहता है। इसके लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने NPCI को रिक्वेस्ट की है। इस रिक्वेस्ट में पेटीएम के साथ पहले एक्सिस बैंक के होने की खबर सामने आई थी। अब नया अपडेट है कि HDFC Bank और यस बैंक ने भी पेटीएम के साथ मिलकर TPAP स्टेटस के लिए अप्लाई किया है। पेटीएम ऐप, टीपीएपी साझेदारी के लिए ICICI Bank और केनरा बैंक के साथ भी बातचीत कर रहा है, लेकिन ये बातचीत अभी तक खत्म नहीं हुई है।
अगर पेटीएम को TPAP के तौर पर NPCI (National Payments Corporation of India) से मंजूरी मिल जाती है तो यह भी गूगल पे, एमेजॉन पे, फोनपे जैसे बाकी पेमेंट्स ऐप की तरह, UPI सर्विस देता रहेगा। RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद One97 Communications को अपने UPI कारोबार को बरकरार रखने के लिए दूसरे बैंकों के साथ पार्टनरशिप करने पर मजबूर होना पड़ा है। अब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक, One97 Communications के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में कार्य करता रहा है। पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर लगभग 9 करोड़ UPI यूजर हैं।
Paytm ऐप पर UPI ऑपरेशंस जारी रखे जा सकते हैं या नहीं, इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने NPCI से संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च, 2024 के बाद अपने ग्राहक खातों और वॉलेट में पैसे एक्सेप्ट करने से रोक दिया है। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को खातों में मौजूद धनराशि के विदड्रॉअल को छोड़कर सभी बैंकिंग सेवाएं रोकने का निर्देश दिया है। RBI ने बयान में कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से संचालित हैंडल का इस्तेमाल करने वाले यूपीआई ग्राहक बिना किसी बाधा के डिजिटल भुगतान कर सकें, इसके लिए NPCI से पेटीएम के ‘थर्ड पार्टी ऐप’ प्रोवाइडर बनने की संभावना तलाशने को कहा है।
बिना किसी रुकावट के UPI हैंडल का माइग्रेशन हो सुनिश्चित
RBI का कहना है कि अगर NPCI, वन97 कम्युनिकेशंस को थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर का दर्जा देता है तो किसी भी व्यवधान से बचने के लिए '@paytm' हैंडल को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए बैंकों के एक समूह में बिना किसी रुकावट के माइग्रेट किया जाना चाहिए। ‘@ पेटीएम’ हैंडल को अन्य बैंकों में बिना किसी रुकावट के ट्रांसफर करने के लिए NPCI, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (पीएसपी) के रूप में 4-5 बैंकों का सर्टिफिकेशन कर सकता है। UPI हैंडल का माइग्रेशन केवल उन ग्राहकों और मर्चेंट्स पर लागू होता है, जिनके पास UPI हैंडल '@Paytm' है।