LIC Housing Finance : बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) को मौजूदा वित्त वर्ष में 5000 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि उसे कर्ज की मजबूत मांग और नॉन-कोर बिजनेस में ग्रोथ का फायदा मिलेगा। बीत शुक्रवार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 0.023 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह 642.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ रुपये है।
LIC Housing Finance के CEO का बयान
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) त्रिभुवन अधिकारी ने बताया कि नॉन-कोर बिजनेस में लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 2891 करोड़ रुपये रहा था।
उन्होंने कहा, “टियर-2 और टियर-3 मार्केट्स में अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट मजबूत रहा। हमारा फोकस अब भी इस सेगमेंट पर है, क्योंकि यह लाखों महत्वाकांक्षी भारतीयों को अपना घर खरीदने का अवसर देता है।”
बिजनेस ग्रोथ पर उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास प्रक्रियाओं के डिजिटल बदलाव के माध्यम से सर्सिव स्टैंडर्ड में सुधार करना रहा है।” अधिकारी ने कहा कि वर्तमान रुझानों के अनुसार चौथी तिमाही आमतौर पर कंपनी के लिए सबसे अहम बिजनेस पीरियड होती है। उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष का समापन अच्छे आंकड़ों के साथ होगा।
तीन तिमाहियों में 3,675 करोड़ की कमाई
त्रिभुवन अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने तीन तिमाहियों में 3675 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है और इस वित्त वर्ष के अंत तक यह 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तीन फीसदी था, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2.41 फीसदी था।