Elections 2023 Highlights: मध्य प्रदेश में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि मूर्खों के सरदार को देश की उपब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी है। मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पिछले दिनों राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि, सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है
अपडेटेड Nov 14, 2023 पर 07:08