Mizoram Re-Polling: तकनीकी गड़बड़ी के कारण मिजोरम के इस बूथ पर दोबारा होगा मतदान, कब होगी वोटिंग?

Mizoram Re-Polling: मिजोरम में 2018 में विधानसभा चुनाव में 81.61 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में 18 महिलाओं समेत 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम के 11 जिलों में सेरछिप में सबसे ज्यादा 84.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार आइजोल जिले में सबसे कम 73.09 प्रतिशत मतदान हुआ

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
Mizoram Assembly elections: मिजोरम में 7 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ

Mizoram Assembly elections: चुनाव आयोग ने मिजोरम के आइजोल दक्षिण-III विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान कराना अनिवार्य हो गया था, क्योंकि मंगलवार को चुनाव से पहले निर्वाचन कर्मियों ने ट्रायल मतदान के तौर पर डाले गए मतों को हटाया नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुक्रवार (10 नवंबर) को मुआल्लुगथु मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि उक्त मतदान केंद्र पर 1,084 मतदाता रिजस्टर्ड हैं जो शुक्रवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

मिजोरम में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान 8.57 लाख मतदाताओं में 77 प्रतिशत से अधिक वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया था कि मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है क्योंकि दूर दराज के जिलों से अबतक अंतिम आंकड़े नहीं मिले हैं।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने कहा कि मतदान 80 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि दूर-दराज के जिलों से अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। निर्वाचन आयोग के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 77.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।


2018 में 81.61% हुआ मतदान

मिजोरम में 2018 में विधानसभा चुनाव में 81.61 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में 18 महिलाओं समेत 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम के 11 जिलों में सेरछिप में सबसे ज्यादा 84.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार आइजोल जिले में सबसे कम 73.09 प्रतिशत मतदान हुआ। दक्षिण मिजोरम के सियाहा (76.41 प्रतिशत) और सैतुल (75.12 प्रतिशत) में भी अन्यों की तुलना में कम मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- हिंसा और हेट स्पीच से मुक्त रहा मिजोरम का चुनाव, देश के बाकी राज्यों को भी है इस मॉडल की जरूरत

आइजोल में एक मतदान केंद्र में EVM में तकनीकी खामी की खबर आयी, जहां मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने वोट डाला है। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस ने सभी 40 सीट पर उम्मीदवार उतारे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 4 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी खड़े किए। इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 09, 2023 5:13 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।