Rajasthan Assembly Elections 2023 Highlights: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शनिवार 25 नवंबर को होगा। वोटिंग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वोटिंग की तैयारियों पर कहा, "सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। कुल 51,890 मतदान केंद्र हैं। इसमें लगभग 12,500 पोलिंग बूथ संवेदनशील है, जिसे देखते हुए वेब कास्टिंग, CAPF, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था की गई है। इससे लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें।" राजनीतिक गलियारों में राज्य के इस चुनाव को राज (सरकार) और रिवाज बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है
अपडेटेड Nov 24, 2023 पर 08:17