Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के दूसरा चरण का प्रचार थम गया है। लेकिन डिजिटल मीडिया में चुनाव प्रचार जारी है। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में वोटिंग होगी। सभी राजनीतिक दल एडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी लड़ाई है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने डिजिटल मीडिया में महंगे विज्ञापन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फेसबुक में महंगे विज्ञापन देने के मामले में कांग्रेस पर टॉप पर है। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है।
अगर मध्य प्रदेश और तेलंगाना की बात करें तो पिछले 7 दिन में कांग्रेस फेसबुक पर विज्ञापन के मामले में सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने वाली पार्टी रही है। वहीं पिछले 7 दिनों में भारत में फेसबुक पर निजी विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने के मामले में बीजेपी टॉप पर है।
कांग्रेस ने फेसबुक पर खर्च किए 26 लाख रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर दो चुनावी राज्यों में फेसबुक विज्ञापनों पर 26 लाख रुपये से अधिक रकम खर्च की है। कांग्रेस पार्टी इस मामले में सबसे आगे है। कांग्रेस पार्टी की तेलंगाना यूनिट ने 13.24 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं कांग्रेस की मध्य प्रदेश यूनिट ने 12.84 लाख रुपये खर्च किए हैं। कुल मिलाकर यह रकम BJP के विज्ञापन खर्च से ज्यादा है। बता दें कि यह रकम फेसबुक पर कांग्रेस के प्रॉक्सी विज्ञापनों के अतिरिक्त है। इसमें ‘खड़गे फैन क्लब’ ने पिछले हफ्ते 4 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।
जानिए BJP ने कितने रुपये किए खर्च
फेसबुक में विज्ञापन पर खर्च के मामले में बीजेपी भी पीछे नहीं है। बीजेपी ने पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फेसबुक अभियान पर 26 लाख रुपये खर्च किए हैं। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के वोटर्स को आकर्षित करने के लिए 18.89 लाख रुपये खर्च किए हैँ। जबकि राजस्थान में करीब 7 लाख रुपये खर्च किए हैं। बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश में फेसबुक पर किया गया खर्च प्रॉकसी विज्ञापनों के अतिरिक्त है। मध्य प्रदेश में आकाश विजयवर्गीय टीम’ने ८ लाख रुपये की लागत से फेसबुक पर 30 विज्ञापन जारी किए हैं। बता दें कि आकाश विजय वर्गीय बीजेपी की वरिष्ठ नेता कैलाश विजय वर्गीय के बेटे हैं। कैलाश विजय वर्गीय को पार्टी ने इंदौर से मैदान में उतारा है।
सिंगल विज्ञापन खर्च में BJP टॉप पर
अगर सिंगल विज्ञापन खर्च की बात करें तो बेजेपी टॉप पर है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 692 फेसबुक विज्ञापनों पर करीब 18.89 लाख रुपये खर्च किए हैं। बीजेपी यहां पर कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर भूपेश बघेल सरकार को हटाने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है। पिछले सात दिनों में फेसबुक पर खर्च की गई सबसे बड़ी रकम है। वहीं बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस ने पिछले सात दिनों में तेलंगाना में 13.24 लाख रुपये खर्च किए हैं। इसमें मतदाताओं को लुभाने के लिए 38 विज्ञापन चलाए गए।