Rajasthan Elections 2023 Highlights: 'कांग्रेस ने राजस्थान को क्राइम में नंबर-1 बनाया, BJP निवेश में बनाएगी', चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बरसे पीएम मोदी | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

NOVEMBER 23, 2023/ 7:55 PM

Rajasthan Elections 2023 Highlights: 'कांग्रेस ने राजस्थान को क्राइम में नंबर-1 बनाया, BJP निवेश में बनाएगी', चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बरसे पीएम मोदी

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाओं एवं रैलियों का दौर थम गया है। उम्मीदवार अब घर घर जाकर ही मतदाताओं से अपील करेंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को देवगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के हर झूठे वादे पर भारी है मोदी की गारंटी। उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे लोग हैं, जो बीजेपी की ताकत को जानते ही नहीं हैं। उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी। लेकिन उनको पता नहीं है कि ये ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून-पसीने से बनाया है। ये पार्टी ऐसी है, जिसमें चार-चार पीढ़ियां खप गई हैं

Story continues below Advertisement

Rajasthan Assembly Elections 2023 Highlights: राजस्थान के देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi in Rajasthan) ने कांग्रेस सरकार पर राज्य में अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर वन बनाया, बीजेपी राजस्थान को निवेश में अग्रणी बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टा

Assembly Elections 2023 Live: पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान ने इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार कभी नहीं देखी है