महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) लीडर शरद पवार और अन्य नेताओं से सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने किसानों और राज्य में कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में राहत देने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ राकांपा नेता शरद पवार, डिप्टी सीएम अजीत पवार, राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।