फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से ही सबसे अच्छे और सेफ इनवेस्ट ऑप्शन (Safe Investment Options) में से एक माना जाता रहा है। हालांकि एफडी में एक खामी यह है कि इसमें आप जब चाहें तब अपना पैसा नहीं निकाल सकते। सेविंग अकाउंट्स पर इस तरह की सुविधा का फायदा मिलता है। लेकिन सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट एफडी के मुकाबले काफी कम रहता है।
कई प्राइवेट बैंक दे रहे हैं सेविंग अकाउंट्स पर बढ़िया ब्याज
हालांकि अब कई सारे प्राइवेट बैंक सेविंग्स अकाउंट पर भी बढ़िया ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा इसलिए है क्योंकि छुट्टियों के मौसम की वजह से लोन की डिमांड बढ़ी है। जिससे कि बाजार में पैसे की कमी हो गई है। निजी बैंक अपने सेविंग अकाउंट्स में पैसा रखने के लिए 7 फीसदी से भी ज्यादा का इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। आम तौर पर सेविंग अकाउंट्स पर 2 से 2.5 फीसदी के हिसाब से ही इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जाता है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा। ऐसे में आइये डाल लेते हैं उन बैंकों की लिस्ट पर एक नजर।
ये बैंक दे रहे सेविंग अकाउंट पर बढ़िया इंटरेस्ट रेट
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने मैक्सिमा सेविंग अकाउंट्स पर 7.50 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। लेकिन अकाउंट्स होल्डर्स को कम से कम 1 लाख रुपये तक जामा करना होगा। वहीं DCB बैंक भी अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट्स पर 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच बैलेंस मेंटेन करना होगा। जना स्मॉल बैंक भी अलग अलग सेविंग अकाउंट्स पर अपने ग्राहकों को 3.50 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है।
इन बैंकों का नाम भी है लिस्ट में शामिल
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट पर 7 फीसदी सालाना और 1 लाख रुपये तक की जमा पर 6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3.50 प्रतिशत ब्याज, 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 5.25 प्रतिशत ब्याज और 5 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।