दवाओं के पैकेट में क्यों होती है लाल रंग की लकीर? कभी न करें इग्नोर, छिपा है यह बड़ा संकेत

Red Strip on Medicines: कई ऐसी दवाओं के पैकेट हैं। जिनमें लाल रंगी की लकीर (Red Strip on Medicines) खिंची रहती हैं। बहुत से लोग इस लाल रंग की लकीर का मतलब नहीं जानते होंगे। लेकिन एक्सपायरी डेट की तरह ये लाल रंग की लकीर दवा के बारे में बेहद अहम जानकारी मुहैया कराती है

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
Red Strip on Medicines: लाल रंग की लकीर से यह पता चलता है कि ये दवा एंटीबायोटिक है। इसे बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन न करें।

Red Strip on Medicines: आमतौर पर बहुत से लोग बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं का सेवन करते हैं। कई बार सही इलाज और सही दवा लेने के बावजूद भी उन्हें आराम नहीं मिल पाता है। इसी लापरवाही के चलते उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है। अच्छे इलाज के लिए न सिर्फ दवा का सही होना जरूरी है। बल्कि आपका तरीका भी ठीक होना चाहिए। बहुत से लोग दवाओं का इस्तेमाल करते समय एक्सपायरी डेट चेक करते हैं। लेकिन दवा पर एक और ऐसी चीज होती है। जिसे खाने से पहले चेक कर लेना बेहद जरूरी है। कुछ दवाओं पर लाल लकीर खिंची (Red Strip on Medicines) होती है। इसे ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

आपने अक्सर दवा के पैकेट पर लाल रंग की लकीर देखी होगी। उसे नजरअंदाज किया होगा। लेकिन ये अनदेखी आप पर भारी पड़ सकती है। आम आदमी से अगर पूछा जाए कि उस पट्टी का क्या काम है तो वो यही कहेगा कि वो सिर्फ दवा कंपनी की डिजाइन है। लेकिन असल में उस लाइन का बहुत जरूरी काम होता है। जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं।

लाल रंग की लकीर का क्या है मतलब


एक्सपायरी डेट की तरह ये पट्टी आपको दवा के बारे में बेहद जरूरी चीज के बारे में बताती है। दरअसल, साल 2016 में भारत सरकार (Government of India) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इस लाल रंग की लकीर के बारे में जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया था कि ये लाल पट्टी महज एक डिजाइन नहीं है बल्कि इसके पीछे एक खास मतलब छिपा है। मंत्रालय ने बताया कि जिस दवा के पैकेट पर लाल पट्टी होती है। वो बिना डॉक्टर के सलाह (Medicines to be consumed with Doctor’s Prescription) के नहीं लेना चाहिए। इन दवाओं में एंटिबायोटिक्स प्रमुख होती हैं। ये पट्टियां इस बात का संकेत हैं कि दवा को बिना डॉक्टर की ओर बताए नहीं खाना चाहिए।

पासवर्ड है तो कुछ भी बना लें... ऐसी गलती कभी न करें, फौरन हो जाएगा क्रैक, इन बातों का रखें ध्यान

डॉक्टर से पूछकर ही दवाओं का करें सेवन

एंटीबायोटिक दवाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल रोकने के लिए ही दवाइयों पर लाल रंग की पट्टी लगाई जाती है। कई बार हम दुकानदार से ही दवा मांग लेते हैं। ऐसे में पट्टी को देखकर हम जांच सकते हैं कि वो दवा किस तरह खानी है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jan 04, 2024 5:13 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।