Pradhan Mantri Suryoday Yojna: रूफटॉप सोलर से हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Pradhan Mantri Suryoday Yojna: अंतरिम बजट में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नई घोषणा हुई। इसके तहत रूफटॉप सोलर के जरिए एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एक करोड़ परिवारों को फ्री बिजली दी जाएगी। इसके लिए घरों पर रूफ टॉप सोलर सिस्‍टम लगाए जाएंगे

अपडेटेड Feb 03, 2024 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
Pradhan Mantri Suryoday Yojna: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का फायदा देश के गरीब और मध्यम वर्ग को दिया जाएगा। इससे लोगों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी।

Pradhan Mantri Suryoday Yojna: देश को बिजली में और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojna) के तहत 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगेगा। उन्हें इसका फायदा मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि छत पर सोलर सिस्टम लगाने वाले परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं अंतरिम बजट पेश के बाद बिजली मंत्री आर के सिंह (RK Singh) ने कहा कि एक करोड़ परिवारों की पहचान की जा रही है।

सरकार साल 2014 से 'नेशनल रूफटॉप स्कीम' चला रही है। वहीं PM मोदी ने भी हाल ही में 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का भी ऐलान किया था। इसमें 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगेंगे। अगर हर महीने आपके घर की बिजली का बिल 2,500 से 3,000 रुपये आ रहा है तो यह घटकर 8 रुपये प्रतिदिन यानी 240 रुपये महीना हो सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का कैसे मिलेगा फायदा?


अंतरिम बजट पेश होने के एक दिन बाद ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फायदा मिला है। उस पर भी हम विचार करेंगे। सिंह ने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा उन घरों की भी पहचान करेंगे, जो 300 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं। योजना को इस तरीके से बनाया जा रहा है कि इन लोगों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए कोई पैसे नहीं देना पड़े। सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना को लागू करने के लिए 8 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (Central Public Sector Undertakings - CPSUs) को नियुक्त किया है। ये CPSU एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाएंगे।

अपनी इनकम पर बचाना चाहते हैं टैक्स? तो फिर होम लोन और NPS कर सकता है मदद

बढ़ाई जाएगी सब्सिडी

सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि CPSU को इस कार्यक्रम के जरिए कैसे फंड दिया जाएगा। इसके जवाब में सिंह ने कहा कि सरकार रूफटॉप सोलर के लिए मौजूदा सब्सिडी को 40 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी किया जाएगा। बाकी 40 फीसदी फंडिंग लोन के जरिए की जाएगी। CPSU इस लोन को REC Ltd जैसे संस्थानों से ले सकते हैं। कुल मिलाकर कहने का मतलब ये हुआ कि यह लोन मकान मालिक को नहीं लेना होगा। बल्कि लोन पब्लिक सेक्‍टर की कंपनियां लेंगी और वही सिस्‍टम लगाएंगी।

फ्री में बिजली और होगी कमाई

सिंह ने कहा कि जिस दिन से यह सिस्‍टम लगेगा। उसी दिन से उस परिवार की बिजली फ्री हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि जो सिस्‍टम हम लगाएंगे वो 300 यूनिट से ज्‍यादा बिजली पैदा करेगा। इसी ज्‍यादा बिजली से पब्लिक सेक्‍टर की कंपनियां लोन चुका सकेंगी। इस लोन को चुकाने में करीब 10 साल लगेंगे। इसके बाद वो रूफ टॉप सोलर सिस्‍टम मकान मालिक का हो जाएगा।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 03, 2024 11:04 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।