मौजूदा वक्त में हर किसी के लिए एक अच्छा इंश्योरेंस बेहद जरूरी है। हालांकि कई सारे लोग ज्यादा प्रीमियम की वजह से बीमा का लाभ नहीं ले पाते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के लिए ऐसी बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है जिसें काफी कम प्रीमियम पर बीमा का फायदा मिल रहा है।
केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का संचालन किया जा रहा है। यह योजना खास तौर पर कम आय वर्ग वालों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। देश में आज भी एक बड़ी आबादी ऐसी है जिसके पास कोई भी दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन लोगों के लिए यह स्कीम बड़े काम की साबित हो सकती है।
केवल 12 रुपये में मिलता है बीमा का लाभ
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में केवल 12 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कराया जा सकता है। इस बीमा पॉलिसी की अवधि भी एक साल तक की होती है। हर साल इस बीमा पॉलिसी को रिन्यू भी कराया जा सकता है। इस बीमा पॉलिसी की अवधि 1 जून से 31 मई तक होती है। हर साल 1 जून को इसका प्रीमियम ऑटो डेबिट के जरिए बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में दुर्घटना की स्थिति में 30 दिन के भीतर इंश्योरेंस क्लेम करना होता है। योजना के तहत 60 दिनों के अंदर क्लेम सेटलमेंट हो जाता है। कोई भी 18 साल का नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है। इस बीमा योजना में अगर इंश्योरेंस होल्डर की किसी भी तरह की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। वहीं दुर्घटना में दिव्यांग हो जाने पर भी 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। अगर आंशिक रूप से कोई दिव्यांग हो जाता है तो उस हालत में 1 लाख रुपये दिए जाते हैं।