साल 2014 में देश में गरीब तबके के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) योजना को शुरू किया गया था। तब से अभी तक इस योजना के तहत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं। इस योजना के लॉन्च होने के बाद इस साल 28 अगस्त तक कुल 2.03 लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। वहीं इस योजना के तहत कुल 50 करोड़ से भी ज्यादा बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं। ऐसे में आइये इस योजना से जुड़ी डिटेल जानते हैं।
कौन खुलवा सकता है इस योजना के तहत अपना खाता
कोई भी भारतीय नागरिक फिर चाहे वह किसी भी उम्र का हो वह अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना के तहत हर किसी को अपना खाता खुलवाने का अधिकार दिया गया है। इस योजना को खास तौर पर वित्तीय तौर पर पिछड़े हुए लोगों को बैंकिंग सुविधा में जोड़ने के लिए शुरू किया गया है। वहीं जन धन अकाउंट दूसरे बैंकिंग अकाउंट्स से अलग तरीके से मैनेज किया जाता है। इसके तहत आप जीरो बैंलेंस यानी बिना कोई पैसा दिए हुए भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। साथ ही इसमें आपको किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
क्या हैं इस योजना के फायदे
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह योजना गरीब तबके तक बैंकिंग सुविधा को पहुंचाती है। जिससे की उनको सरकारी सब्सिडी और बाकी सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सके। इसके अलावा गरीब तबके के लोग इस योजना के जरिए आसानी से अपनी कमाई को बैंक में जमा करके उसे बेहतर तरीके से मैनेज भी कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन धन योजना के जरिए देश के आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों तक आसानी से बीमा योजनाओं का फायदा भी पहुंचाया जा सकता है।