PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यह उनके इंतजार की घड़ी कल खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त कल जारी होगी। इस बार पीएम मोदी राजस्थान के सीकर जिले में 14वीं किश्त जारी करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहेंगे। पहले पीएम मोदी 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर जाने वाले थे। बाद में इस प्रोग्राम में बदलाव कर अब राजस्थान के सीकर जाएंगे। पीएम मोदी सीकर जिला मुख्यालय पर जिला स्टेडियम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर किश्त में किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। हर 4 महीने में किसानों को एक किश्त जारी की जाती है।
पीएम किसान की 14वीं किश्त सीधे अकाउंट में होंगे ट्रांसफर
पीएम मोदी सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद डीबीटी के जरिए किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। पीएम किसान की इस 14वीं किश्त से देश के 8.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा होगा। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के इस कार्यक्रम में आप ऑनलाइन तरीके से भाग ले सकते हैं। इसके लिए https://pmevents.ncog.gov.in/ पर रजिस्टर करना होगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। लाभार्थी किसानों के आधार और NPCI से लिंक बैंक खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसलिए आप चेक कर लें कि आपका बैंक अकाउंट आधार और एनपीसीआई से लिंक है या नहीं।
आधार से बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी
पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिनका अकाउंट आधार से लिंक होंगे। आधार से अकाउंट के लिंक होने पर किसानों की सही डिटेल सरकार के पास पहुंच जाती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने से सरकारी सब्सिडी का पैसा भी समय से अकाउंट में आने लगता है।
पीएम किसान के लिए NPCI से अकाउंट जुड़ा होना जरूरी
किसानों का बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना चाहिए। अगर यह लिंक नहीं है तो 14 वीं किश्त के पैसे मिलना मुश्किल हो सकता है। भारत सरकार ने डाक विभाग को लाभार्थियों के बैंक खाते से आधार और NPCI से जोड़ने की जिम्मेदारी डाक विभाग को सौंपी है। ऐसे में अपने नजदीकी डाकघर से फौरन संपर्क करें। इसके अलावा पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त पाने के लिए लाभार्थियों की e-KYC भी होना जरूरी है।