PM Kisan Yojana: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को नकद पैसे मुहैया कराए जाते हैं। इसमें किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। किसानों को अब तक इस योजना के तहत 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
कहा जा रहा है कि जुलाई महीने में देश के करोड़ों किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि पीएम किसान सम्मा निधि के तहत किसानों के हर साल 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। साल में 3 किश्तों में पैसे जारी किए जाते हैं।
पीएम किसान योजना में बेनिफिशियरी लिस्ट से कट सकता है नाम
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। दरअसल, कुछ लोग अवैध तरीके से पीएम किसान योजना का फायदा उठाते हुए पाए गए हैं। ऐसे लोगों को सरकार नोटिस भेजकर पैसों की वसूली कर रही है। इसके अलावा कई किसान योजना के लिए अप्लाई करते समय अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स और आधार नंबर में गलती कर देते हैं। वहीं, कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक e-KYC नहीं की है. ऐसे में पीएम किसान योजना से बाहर हो सकते हैं। कई किसान चिंतित हैं कि कहीं उनका नाम लिस्ट से काट तो नहीं गया। ऐसे में वो किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना के लिए ऐसे करें e-KYC
पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट खुलने पर आपको स्क्रीन में फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी के विकल्प को चुनना होगा।
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
अब यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। फिर सर्च बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
अब ओटीपी को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
आपकी e-KYC पूरी हो जाएगी।
पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए फौरन कराएं भू सत्यापन
पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है। अगर आप किसी कारण इस काम को अब तक नहीं करवा पाए हैं, तो तुरंत करवा लें। इसके लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं।