PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 43वीं किश्त किसानों के अकाउंट में आ चुकी है। अब देश के करोड़ों किसान 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो 15वीं किश्त अटक सकती है। बहुत से किसानों की 14वीं किश्त के पैसे फंसने की खबर सामने आई थी। इसमें कहा गया था कि कई किसानों ने e-KYC नहीं कराया। जिसकी वजह से किश्त की रकम फंस गई। सरकार ने e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भेजेगी।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सरकार की ओर से ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। साल में कुल 3 किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। देश के किसानों को अब तक 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है।
पीएम किसान के लिए e-KYC क्यों जरूरी?
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए e-KYC कराना कोई मुश्किल काम नहीं है। फिर भी बहुत से किसानों ने यह जरूरी कार्य नहीं निपटाया है। सरकार के पास ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने योजना में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इन्हीं में e-KYC को जरूरी किया गया है। किसान घर बैठे अपने स्मार्टफोन से मिनटों में यह काम कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी e-KYC कराया जा सकता है। पीएम किसान पोर्टल पर OTP बेस्ड e-KYC करा सकते हैं। इसके अलावा किसानों को भूलेखों का सत्यापन कराना भी जरूरी है।
1 - पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
2 - होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 - अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।
4 - अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।
5 - गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
6 - OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।
7 - पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।
CSC पर भी करा सकते हैं केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पीएम किसान eKYC करा सकते हैं। आधार कार्ड और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है। कॉमन सर्विस सेंटर पर eKYC के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) लगती है। इनके अलावा CSC ऑपरेटर भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।