PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार औ राज्य सरकारों की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ताकि भविष्य में उन्हें पैसों की टेंशन को कम किया जा सके। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। अब तक देश के किसानों को 13 किश्तों में इसका फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना की 14वीं किश्त जल्द ही आने वाली है। इसके पहले किसानों को e-KYC कराना बेहद जरूरी है।
जिन किसानों ने अभी तक अपने अकाउंट की e-KYC नहीं कराई है। इसके साथ ही भूलेख सत्यापन (land verification) नहीं कराया है। उन्हें 14 वीं किश्त का फायदा उठाने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। e-KYC कराने की आखिरी तारीख 15 जून है। आपके पास सिर्फ एक दिन समय बचा है।
करोड़ों किसान उठा रहे हैं फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर में 3 किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त में 8.2 करोड़ किसानों को फायदा मिला है। इस दौरान कुल 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इस बीच हरियाणा सरकार किसानो को e-KYC कराने के लिए बढ़ावा दे रही है। सरकार e-KYC कराने के लिए आखिरी तारीख 15 जून तय की है। हरियाणा सरकार ने एक आधिकारिक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए e-KYC कराना बेहद जरूरी है। हरियाणा सरकार ने e-KYC कराने के लिए 3 तरीके बताए हैं।
हरियाणा सरकार ने बताया कि इसे आप तीन तरीके से कर सकते हैं। पहला ऑनलाइन कर सकते हैं। दूसरा अपने गांव में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कैंप में जाकर e-KYC करा सकते हैं। वहीं गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध PMKISAN GOI ऐप फेस के जरिए अथेंटिफिकेशन के जरिए e-KYC करा सकते हैं।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
-होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।
-अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।
-'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
- OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।
-पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।
CSC पर भी करा सकते हैं केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पीएम किसान eKYC करा सकते हैं। आधार कार्ड और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है। कॉमन सर्विस सेंटर पर eKYC के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) लगती है। इनके अलावा CSC ऑपरेटर भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं।