PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। 15 वीं किश्त के पैसे किसानों के अकाउंट में आने वाले हैं। अगर आप पहली बार पीएम किसान का फायदा उठना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। केंद्र सरकार की ओर से साल में तीन किश्तें जारी की जाती है। हर एक किश्त में 4 महीने में जारी की जाती है।
जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1 - सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
2 - अब Farmers Corner पर जाना होगा।
3 - यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4 - इसके बाद आधार नंबर डालना होगा।
5 - आपको कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
6 - इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
7 - साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल और खेती से जुड़ी जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
8 - इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
आपको बता दें अगर आपके खाते में अभी तक 14वीं किश्त का पैसा नहीं आया है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं।
आधार से बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी
पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिनका अकाउंट आधार से लिंक होंगे। आधार से अकाउंट के लिंक होने पर किसानों की सही डिटेल सरकार के पास पहुंच जाती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने से सरकारी सब्सिडी का पैसा भी समय से अकाउंट में आने लगता है।