PM Kisan Yojana: देश में किसानों को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की योजना चला रहे हैं। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना में किसानों को हर साल एक निश्चित राशि मिलती है। इस योजना का मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाना है फसलों से होने वाले नुकसान से बचाना है। अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। किसानों को अब 15वीं किश्त का इंतजार है। कहा जा रहा है कि 15वीं किश्त में लाभार्थी लिस्ट में कटौती हो सकती है।
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानो को हर साल 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये जारी किए जाते हैं। साल भर में कुल 3 किश्तें मिलती हैं।
इन किसानों को 15वीं किश्त का फायदा मिलना मुश्किल
1 - जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि का गलत तरीके से फायदा उठा रहे थे। उन्हें इस लिस्ट में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे किसानों के खिलाफ जांच-पड़ताल चल रही है। अपात्र होने पर उनसे रिकवरी भी की जा रही है।
2 - जिन किसानों ने फॉर्म में बैंक अकाउंट की गलत जानकारी भर दी है। आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में अलग-अलग नाम हैं। ऐसी स्थिति में 15वीं किश्त का फायदा मिलना मुश्किल हो जाएगा।
3 - कई किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से हाल ही में जुड़े होंगे। अगर इन किसानों ने अपने फॉर्म में जेंडर, नाम, पता, आधार नंबर जैसी चीजों में से कोई एक या ये सभी चीजें गलत दर्ज की हैं, तो ऐसे किसानों को भी 15वीं किश्त का फायदा नहीं मिलेगा।
4 - वहीं जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है। उनका भी लाभार्थी लिस्ट से नाम बाहर किया जा सकता है। सभी लाभार्थी किसानों को e-KYC कराना बेहद जरूरी है। किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर पीएम किसान योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
पीएम किसान के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।