PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक सेहत दुरुस्त करने के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। केंद्र सरकार की यह सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। अब तक 13वीं किश्तों में पैसे जारी किए जा चुके हैं। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर में 3 किश्तों में मिलते हैं। हर किश्त में 2000 रुपये जारी किए जाते हैं। हर 4 महीने में किसानों को किश्त जारी की जाती है।
कब जारी होगी 14वीं किश्त?
दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त फरवरी में जारी की गई थी। तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए थे। 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलता था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जून के आखिरी हफ्ते में किसानों को 14वीं किश्त का फायदा मिल सकता है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए किसानों को e-KYC कराना बेहद जरूरी है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है। उनकी 14वीं किश्त फंस सकती है।
इस तरह लिस्ट में चेक करें नाम
पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस सेक्शन के अंदर Beneficiaries List ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव के नाम सेलेक्ट करें।
अब Get Report पर क्लिक करें, अब लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
इसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।