PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आ सकती है 14वीं किश्त, यह काम करने पर मिलेगा फायदा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। देश के करोडों किसानों को पीएम किसान के जरिए फायदा हो रहा है। अब तक इस योजना की 13 किश्तें जारी की जा चुकी हैं। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 14वीं किश्त के बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है

अपडेटेड Jun 05, 2023 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों की आज भी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। ऐसे में इन्हें खेती के कामकाज के लिए कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा किसानों की आर्थिक सेहत को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर पीएम किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है। इस योजना के 13 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। देश के करोडों किसान अब अगली किश्त यानी 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच का कहा जा रहा है कि 14वीं किश्त किसानों के अकाउंट में जल्द ही भेज दी जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 14वीं किश्त के पैसे किसानों के अकाउंट में इसी महीने भेजी जा सकती है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इन शर्तों का करना होगा पालन


वहीं 14 वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए इस बार किसानों को कई शर्तों का पालन करना होगा। इसमें किसानों को e-KYC कराना होगा। बिना e-KYC के 14वीं किश्त अटक जाएगी। जिन किसानों के डॉक्यूमेंट्स में खामियां पाई गईं। उन्हें दुरुस्त कराना होगा। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है। इसके अलावा किसानों को अपने भूलेख सत्यापन भी कराना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक अगली किश्त के लिए अप्लाई नहीं किया है तो फटाफट अप्लाई कर दें। वहीं जिन लोगों ने अप्लाई कर दिया है। वो अपने स्टेटस की जरूर जांच कर लें।

PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त में 3 करोड़ किसान हो सकते हैं बाहर, जानिए क्या है वजह

जानिए कैसे करें e-KYC

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।

-होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।

-अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।

-अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।

-'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।

- OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।

-पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।

ऐसे करें अप्लाई

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होमपेज पर Farmer कॉर्नर पर जाएं। फिर ‘New Farmer Ragister’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें। फिर “Click Here To Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ‘YES’ पर क्लिक करके पीएम किसान पंजीकरण फॉर्म 2023 भरें। फार्म भरने के बाद इसे सबमिट करके इसका एक प्रिंटआउट ले लें। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, नागरिकता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे तमाम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। वहीं अकाउंट नंबर की डिटेल भी दर्ज करनी होगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jun 05, 2023 2:50 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।