PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह कर रहे हैं। इन किसानों को खेती किसानी करते समय कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार किसानों को खेती करने के लिए कर्ज भी लेना पड़ता है। वहीं अगर उपज ठीक ढंग से तैयार नहीं होती है। ऐसे में किसानों के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इसकी 14वीं किश्त जल्द ही जारी होने वाली है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को किश्तों में फायदा मिलता है। हर एक 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। हर किश्त में किसानों को 2000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। अब तक देश के किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है।
पीएम किसान की 14वीं किस्त कब आएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि इस महीने के अंत तक किसानों के अकाउंट में 14 वीं किश्त के पैसे भेज दिए जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं जिन किसानों को वेरिफिकेशन नहीं करने की वजह से 13वीं किश्त नहीं मिल पाई थी वो अपना वेरिफिकेशन करवा लें। ऐसे में उन्हें 14वीं किश्त के समय 13वीं किश्त के पैसे भी मिल जाएंगे। इस तरह से ऐसे किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये मिलेंगे। वहीं 14 वीं किश्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिन किसानो ने e-KYC और भूलेखों का सत्यापन करा लिया है।
इस तरह लिस्ट में चेक करें अपना नाम
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा। फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई जानकारियां देनी होगी। फिर पता चल जाएगा कि 14वीं किश्त के हकदार हैं या नहीं?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।