PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से देश के किसानों की आर्थिक मदद (Financial Help) लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13वीं किश्तों (PM Kisan 13th Installment) में फायदा मिल चुका है। अब देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में कई अहम बदलाव किए हैं। जिसका सीधा असर देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के ऊपर पड़ेगा। सरकार ने पोर्टल में लाभार्थी किसानों का स्टेटस देखने का तरीका बदल दिया है। इसके साथ ही पीएम किसान मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सरकार किसानों को ये पैसे किश्तों में मुहैया कराती है। साल भर में तीन किश्तें जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर किश्त हर 4 महीने में जारी की जाती है।
योजना में हुए ये बड़े बदलाव
पीएम किसान पोर्टल पर पहला बदलाव बेनिफिशियरी स्टेटस को लेकर किया गया है। अब बेनेफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका बदल गया है। इसके लिए अब रजिस्ट्रेशन नंबर जरूरी है। अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक पेज खुलेगा। इस पर अपना मोबाइल या आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड डालें। आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। अब आपको पोर्टल पर दिए गए बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना पड़ेगा। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिंक करें। आपका स्टेटस मिल जाएगा।
ऐसे जानें रजिस्ट्रेशन नंबर
अगर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट करके पता कर सकते हैं। यहां आपको नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करना होगा। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालना होगा। फिर कैप्चा कोड दर्ज करना है। इसके बाद स्क्रीन पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिख जाएगा।
मोबाइल ऐप लॉन्च, फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक
बीच केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक स्पेशनल ऐप पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) लॉन्च किया है। यह ऐप पूरी तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है। यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा। इसके बाद किसानों को योजना का फायदा मिलेगा। किसान इस ऐप के जरिए चेहरा स्कान करके अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट का झंझट खत्म हो जाएगा।