PM Kisan Yojana: देश की आबादी का बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है। भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है। ऐसे में किसानों को आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है। देश के करोड़ों किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। अब तक 13 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यह उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
माना जा रहा है कि जुलाई महीने में ही पीएम किसान की 14वीं किश्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि इस योजना की 13वीं किश्त 27 फरवरी 2023 को जारी हुई थी।
पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए ये काम करना है बहुत जरूरी
पीएम किसान योजना की किश्त का फायदा उठाने के लिए 2 काम करना बेहद जरूरी है। पहला- किसानों को ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) कराना बहुत जरूरी है। इसके बिना पैसे ट्रांसफर होना बेहद मुश्किल है। वहीं दूसरा काम योजना से जुड़े लाभार्थियों को भू-सत्यापन भी कराना होगा। अगर ये दोनों काम अभी तक आपने पूरे नहीं किए हैं तो इस योजना से आप बाहर हो सकते हैं। आपकी किश्त के पैसे अटक सकते हैं। वैसे भी इन दिनों देश के कई राज्यों में भूलेखों के सत्यापन का काम किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या लोगों को अवैध तरीके से योजना का लाभ उठाते हुए पाए गए हैं। जिन्हें पीएम किसान योजना से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
पीएम किसन योजना में ऐसे करें e-KYC
पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब e-KYC करवाना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में बिना e-KYC के पैसे मिलना मुश्किल है। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसान OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर यह काम कर सकते हैं। वहीं हाल ही में सरकार ने e-KYC के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए भी किसान घर बैठे e-KYC कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना के लिए यहां करें संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।