PM Kisan Yojana: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के मकसद से केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है। इस योजना में अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कहा जा रहा है कि जुलाई महीने में 14वीं किश्त जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बीच 14वीं किश्त में लाभार्थी किसानों की संख्या में कटौती हो सकती है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। केंद्र सरकारी की ओर से किसानों को हर किश्त में 2000 रुपये जारी किए जाते हैं। साल भर में तीन किश्तें जारी की जाती है। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
14वीं किश्त में कम हो सकते हैं लाभार्थी किसान
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पिछली कई किश्तों में लाभार्थी किसानों की संख्या घटती जा रही है। सरकारी की सख्ती की बदौतलत फर्जीवाड़ा कर रहे किसान लाभार्थी लिस्ट से बाहर हो रहे हैं। देश के कई राज्यों में कई भूलेखों के सत्यापन का काम चल रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इस लिस्ट से बाहर भी निकाले जा रहे हैं। इस प्रकिया में थोड़ा समय लग सकता है। वहीं e-KYC भी जरूरी कर दिया गया है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है। उन्हें 14वीं किश्त का फायदा मिलना मुश्किल है। लिहाजा किसानों को सबसे पहले e-KYC कराना चाहिए। इसके साथ ही भूलेखों का सत्यापन भी करा लेना चाहिए।
पीएम किसान योजना में कैसे कराएं e-KYC?
सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
यहां दाईं ओर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Ekyc के ऑप्शन पर क्लिक करें।
किसान अपना आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करवाएं।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, जिसे वेबसाइट पर दर्ज करें।
इस तरह आसान प्रोसेस के जरिए आप चंद मिनटों में अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।