PM Kisan Yojana: जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इन योजनाओं के जरिए शहर ही नहीं बल्कि दूर-दराज के गांवों में इसका फायदा पहुंचाया जाता है। ऐसे ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के जरिए किसानों को किश्तों में आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच इस योजना में कई बदलाव भी किए गए। जिसमें किसानों को स्टेटस देखने में भी बदलाव हुआ है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर में 3 किश्तों में मिलते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये जारी किए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में स्टेटस देखने का बदल गया तरीका
पीएम किसान पोर्टल पर पहला बदलाव बेनिफिशियरी स्टेटस को लेकर किया गया है। अब बेनेफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका बदल गया है। इसके लिए अब रजिस्ट्रेशन नंबर जरूरी है। अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक पेज खुलेगा। इस पर अपना मोबाइल या आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड डालें। आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। अब आपको पोर्टल पर दिए गए बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना पड़ेगा। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिंक करें। आपका स्टेटस मिल जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए e-KYC बहुत जरूरी
वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त से पहले e-KYC जरूर करा लें। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो 14वीं किश्त का फायदा मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा भूलेख का सत्यापन भी करा लें। ऐसा नहीं कराने पर 14वीं किश्त से चूक सकते हैं।
इन किसानों को नहीं मिलता है फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलता है। इतना ही नहीं के पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे फर्जी करार देते हुए सरकार उससे रिकवरी करती है। इसके अलावा किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उन्हें इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा।