PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त आ जाएगी। हालांकि, आधिकारिक रूप से अब तक कोई तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 जून से पहले किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त भेज दी जाएगी। वहीं कुछ ऐसे भी किसान हैं। जिनके अकाउंट में अभी तक 13वीं किश्त नहीं आई है।
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों के ये पैसे साल में तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
14वीं किश्त में करोड़ों किसान योजना से हो सकते हैं बाहर
पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए e-kyc जरूरी कर दिया गया है। बहुत से ऐसे किसान हैं। जिनका अभी तक e-kyc नहीं हो सका है। ऐसे में कहा जा रहा है कि करीब 3 करोड़ किसान 14वीं किश्त में फायदा उठाने से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें। किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। वहीं पीएम किसान की 14वीं किश्त पाने के लिए भू-सत्यापन होना भी जरूरी है। अगर यह नहीं है, तो आपको पीएम किसान की किश्त नहीं मिल पाएगी। लाभार्थी किसान अपने पास के कृषि कार्यालय में जाकर भू-सत्यापन करा सकते हैं।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।
अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।
'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।
पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।
CSC पर भी करा सकते हैं केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पीएम किसान eKYC करा सकते हैं। आधार कार्ड और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है। कॉमन सर्विस सेंटर पर eKYC के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) लगती है। इनके अलावा CSC ऑपरेटर भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं।
ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी किसानों के पास होना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है। इसके अलावा किसानों को अपने भूलेख सत्यापन भी कराना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक अगली किश्त के लिए अप्लाई नहीं किया है तो फटाफट अप्लाई कर दें। वहीं जिन लोगों ने अप्लाई कर दिया है। वो अपने स्टेटस की जरूर जांच कर लें।