PM Kisan Yojana:देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी कर सकती है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। इस बीच खबर आ रही है कि बिहार के लाखों किसानों 14वीं किश्त का फायदा नहीं उठा पाएंगे। सूबे में 14.60 लाख किसानों ने अभी तक eKYC नहीं कराया है। ऐसे में इन किसानों को 14वीं किश्त के 2,000 रुपये मिलना असंभव नजर आ रहा है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों के ये पैसे एकमुश्त नहीं मिलते हैं। उनको ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर चार महीने में एक किश्त जारी की जाती है। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। कुल मिलाकर साल भर में 3 किश्तों में किसानों को पैसे दिए जाते हैं।
बिहार के 14.60 लाख किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है। इस मामले में कृषि विभाग की ओर से भेजे गए डीएओ को जिलावार सूची भेजकर इन किसानों का ईकेवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है.। यह लिस्ट कृषि समन्वयकों (agriculture coordinator) को दी जाएगी। कॉर्डिनेटर किसानों के घर जाकर हाल ही में लॉन्च हुए मोबाइल एप के जरिए eKYC की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इसको लेकर कृषि निदेशक आलोक रंजन घोष ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों की बैठक में इसमें तेजी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की जा सकती है। वहीं eKYC के साथ ही भूमि सत्यापन कराना भी बहुत जरूरी है।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।
अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।
'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।
पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।
CSC पर भी करा सकते हैं केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पीएम किसान eKYC करा सकते हैं। आधार कार्ड और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है। कॉमन सर्विस सेंटर पर eKYC के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) लगती है। इनके अलावा CSC ऑपरेटर भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं।