PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी समाने आई गई है। अब उन्हें 14वीं किश्त के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ 11 दिन बाद यानी 28 जुलाई को पात्र किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त ट्रांसपर कर दी जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के नागौर में एक कार्यक्रम के दौरान करीब 9 करोड़ों किसानों के अकाउंट में पैसे भेजेंगे। अगर आप पीएम किसान योजना के पात्र हैं तो अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक कर सकते हैं। जिन लोगों को 14वीं किश्त का फायदा मिलेगा। उनके नाम यहां दर्ज हैं।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। यह पैसा केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये 3 किश्तों में देती है। इसकी पहली किश्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किश्त अगस्त से नवंबर तक और तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है। अगर आपका पीएम किसान से जुड़ा कोई काम फंस गया है तो उसे जल्द ही निपटा लें।
पीएम किसान योजना के लिए e-KYC कराएं
पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब e-KYC करवाना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में बिना e-KYC के पैसे मिलना मुश्किल है। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसान OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर यह काम कर सकते हैं। वहीं हाल ही में सरकार ने e-KYC के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए भी किसान घर बैठे e-KYC कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना में ऐसे कराएं जमीन का सत्यापन
पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन होनी चाहिए। किसान जमीन का मालिक है, इसके लिए उसे पीएम किसान की वेबसाइट पर अपनी जमीन की कागज अपलोड करना होगा। ताकि यह साबित हो सके कि लाभार्थी किसान जमीन का मालिक है। कागजों की जांच के बाद कृषि विभाग के अधिकारी किसान की जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करेंगे।
पीएम किसान योजना में स्पेलिंग में हुई गलती को ऐसे करें ठीक
कभी कभी फॉर्म भरते समय नाम में कुछ गड़बड़ी हो जाती है। जिससे पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिल पाता है। किश्त अटक जाती है। ऐसे में अब किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर पोर्टल में जाकर किसान ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप आधार के मुताबिक, नाम लिख सकते हैं। इस गलती को ठीक करने के लिए Name correction as Per Aadhaar पर क्लिक करना होगा। यहां एक नया पेज खुलेगा। नाम करेक्ट करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें और अगले पेज पर दी गई जगह में आधार कार्ड पर जैसा नाम लिखा है, वैसा डाल दें।