PM Jan Dhan Yojana: भारत सरकार की जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) गरीबों के लिए अहम योजना साबित हुई है। इस योजना के जरिए गांव के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोग फाइनेंशियल सिस्टम से जुड़ गए। इस योजना ने गरीबों को सरकारी योजना में फायदा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। जन धन खातों ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की सफलता में बड़ा योगदान दिया था। अब वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में करीब 51 करोड़ जन धन अकाउंट खोले जा चुके हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से लगभग 20 फीसदी यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट बंद हो चुके हैं।
इन बंद हुए अकाउंट में लगभग 12,779 करोड़ रुपये जमा हैं। इस रकम पर दावेदारी ठोकने वाला कोई नहीं है। इन बंद हुए अकाउंट में 4.93 करोड़ अकाउंट महिलाओं के हैं। बैंकों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, देश में लगभग 51.11 करोड़ पीएम जन धन खाते हैं। पिछले दिनों वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Karad) ने राज्यसभा में पीएम जनधन योजना (PM Jandhan Yojana) के तहत एक सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी थी।
बैंक अकाउंट क्यों हुए डीएक्टिवेट
राज्य मंत्री का कहना है कि अकाउंट के डीएक्टिवेट होने के कई कारण हैं। इसका बैंक अकाउंट होल्डर्स (Bank Account Holders) से कोई सीधा संबंध नहीं है। कई महीने से अकाउंट से ट्रांजेक्शन (Bank Account Transaction) नहीं करने के कारण भी यह खाता बंद हो चुके होंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India) के दिशानिर्देशों के अनुसार, अगर बैंक खाते में दो साल से अधिक समय तक कोई ग्राहक लेनदेन नहीं करता है तो बचत और चालू खाते को निष्क्रिय माना जाता है। कराड ने कहा कि बैंक निष्क्रिय खातों के प्रतिशत को कम करने के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं। सरकार की ओर से नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।
जन धन अकाउंट में कितने रुपये जमा ?
इस योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में कुल 2,08,637.46 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं जन धन में 55.5 फीसदी अकाउंट महिलाओं के हैं। इन खातों में 22 नवंबर तक 2.10 लाख करोड़ रुपये जमा थे। लेकिन 4.30 करोड़ खातों में एक भी रुपया नहीं है। बता दें कि जन धन खातों में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
बंद पड़े अकाउंट को ऐसे करें चालू
अगर आपका बैंक अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है तो इसे फिर से चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में एक्टिवेट करने के लिए एप्लीकेशन देना होगा। फिर इसके बाद kyc प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंक अकाउंट को दोबारा चालू कर दिया जाता है।