Phone cover: आजकल बहुत महंगे-महंगे स्मार्टफोन खरीदना नॉर्मल हो गया है। ज्यादा कीमत और नया होने की वजह से हम अपने फोन का खूब ख्याल रखते हैं। फोन खरीदने के तुरंत बाद हम सब मोबाइल कवर ढूंढते हैं। मोबाइल कवर में भी हमें ऐसा कवर चाहिए होता है जो डिजाइनर हो या उसमें अलग पैटर्न हो और सबसे यूनिक दिखता हो। इन दिनों बाजार में प्लास्टिक मोबाइल केस भी आने लगे हैं। कई लोग तो आपने ऐसे देखे होंगे जो मोटे-मोटे रबर कवर स्मार्टफोन पर लगा लेते हैं। कवर लगाने से फोन की स्क्रीन और बैक पैनल को खरोंच से बचाया जा सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फोन कवर के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं?
अब आप सोच रहे होंगे कि फोन कवर से कैसे कोई नुकसान हो सकता है? बल्कि यह तो फोन को सेफ रखता है। आप गलत सोच रहे हैं। जिस तरह फोन पर कवर लगाने का फायदा है। ठीक उसी तरह इसके कई बड़े-बड़े नुकसान भी हैं।
फोन कवर फोन के चारों ओर एक सील बना देता है। जिससे हवा का प्रवाह कम हो जाता है। इससे फोन गर्म होने लगता है। फोन गर्म होने से बैटरी खराब हो सकती है। फोन को चलाने में मुश्किल हो सकती है। खासतौर से गर्मी के मौसम में अगर हर समय फोन पर कवर लगा रहे तो ये मोबाइल जल्दी गर्म कर देते हैं। फोन गर्म होने की वजह से जाहिर तौर पर ये हैंग होने लगता है। यह रुक-रुक के चलने लगता है। वहीं कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फोन पर कवर लगा होने के कारण इसकी चार्जिंग में भी दिक्कत आती है। कहा जाता है कि जब फोन गर्म होने लगता है। ऐसे में ये धीरे-धीरे चार्ज होने लगता है।
फोन की बैटरी लाइफ को कम कर सकता है
फोन कवर फोन की बैटरी के लिए आवश्यक जगह को कम कर सकता है। इससे बैटरी लाइफ कम हो सकती है। फोन गर्म होने से भी बैटरी लाइफ कम हो सकती है। अगर आप सस्ता सा फोन कवर लगाते हैं और अच्छी क्वालिटी का फोन कवर नहीं लगाते हैं तो इससे बैक्टीरिया जम जाने का बहुत ज्यादा खतरा रहता है।
स्मार्टफोन में कई तरह के सेंसर लगे होते हैं। अगर आप एक Ipaky कवर इस्तेमाल करते हैं तो इससे मोबाइल फोन चारों तरफ से ढक जाता है। इससे फिर मोबाइल के सेंसर प्रभावित होते हैं। नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है।
स्मार्टफोन पर कवर लगाने का एक नुकसान ये भी है कि इसकी सफाई नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से मोबाइल फोन के किनारों और बैक पैनल पर गंदगी जमा होती रहती है। इससे गन्दगी फिर स्पीकर ग्रिल और बैक पैनल पर लगे ग्लास में जमने लगती है। मोबाइल का लुक खराब होने लगता है। कई बार तो स्पीकर से आवाज आनी भी स्लो हो जाती है।
अगर आप मोबाइल फोन में कवर चढ़ाएं बिना नहीं रह सकते तो हमेशा कवर को खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि यह एकदम पतला होना चाहिए। जिससे ये मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस पर असर न डाले। इसके साथ ही हफ्ते में एक बार मोबाइल कवर को निकालकर स्मार्टफोन की सफाई जरूर करें। वहीं चार्जिंग के दौरान कवर निकाल दें। इसके अलावा गेम खेलते हुए भी फोन पर कवर न रखें।