Online Fraud: सरकार ने जारी किया अलर्ट, बिना OTP दिए बैंक अकाउंट हो रहे हैं खाली, ऐसे रहें सुरक्षित

Online Fraud: आजकल की इस डिजिटल की दुनिया ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़े हैं। हैकर्स हमेशा नई ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे बैंक अकाउंट होल्डर्स बड़े पैमाने पर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही गृहमंत्रालय लोगों को चेतावनी दी है। गृहमंत्रालय का कहना है कि बिना ओटीपी दिए यूजर्स ठगी के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें बचने की जरूरत है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
Online Fraud: आम लोगों को पता ही नहीं चलता है और उनका बैंक अकाउंट शून्य हो जाता है।

Online Fraud: साइबर फ्रॉड करने वाले लोग हमेशा नई-नई ट्रिक का इस्तेमाल कर रेह हैं। जिससे आम लोगों को तगड़ा चूना लगता है। अब तो बिना ओटीपी (OTP) दिए भी बैंक अकाउंट खाली होने लगे हैं। ऐसे में गृहमंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में लोगों से सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। अलर्ट में बताया गया है कि कैसे लोगों के साथ होने वाले क्राइम को अंजाम दिया जाता है। साइबर क्राइम से जुड़े लोग चोरी छिपे लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए स्कैम का बिल्कुल नया तरीका पकड़ा है।

इसमें कहा गया है कि यूजर्स का बैंक अकाउंट बिल्कुल जीरो हो जाता है। कई केस में तो यूजर्स से OTP तक भी नहीं मांगा जाता है। यानी बिना बताए ही लोगों के साथ ये धोखाधड़ी आसानी से हो रही है। यूजर्स को इसमें पता भी नहीं चल पाता है। इसमें स्कैमर्स लोगों से हैकिंग से बचाने का दावा करते हैं, लेकिन असल में व यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे होते हैं।

ऐसे हो रहे हैं लोग ठगी के शिकार


गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स आम लोगों को कॉल करते हैं। उसमें कहा जाता है कि आपका फोन हैक हो गया है। अब फोन बंद हो जाएगा। कभी-कभी कहते हैं कि *401#9818×××××6((अनजान नंबर) डायल करें। इस तरह के अगर कॉल आते हैं तो फौरन सावधान हो जाएं। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। भोले-भाले स्मार्टफोन यूजर्स जैसे ही *401# इसके बाद किसी का कॉन्टैक्ट नंबर डायल करेंगे, तो आपके सारे मैसेज और कॉल उस कॉन्टैक्ट नंबर के पास जाने लगेंगे, जिन्हें आपने डायल किया है। कई लोग इसे समझ नहीं पाते हैं तो कॉल कर देते हैं। यहीं से वो ठगी का शिकार हो जाते हैं।

मोबाइल नंबर वेरिफाई के चक्कर में हो सकते हैं ठगी के शिकार, ऐसे करें बचाव

कैसे करें बचाव?

सबसे पहले आपको ऐसे किसी भी कॉल का जवाब नहीं देना है। इसकी वजह ये है कि फोन या सिम कार्ड हैक होने की स्थिति में किसी को कॉल करके नहीं बताया जाता है। कई केस में यूजर्स पर दबाव बनाकर उनके फोन में ऐप तक भी डाउनलोड करवा लिए जाते हैं। दरअसल, ये VPN App होता है, जो आपके फोन का सारा डेटा चोरी कर लेता है। लिहाजा इन सब चीजों से सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं अगर आप ठगी के शिकार हो गए हैं तो फौरन 1930 पर कॉल कीजिए। उन्हें पूरी बात बताएं। आपको जरूर मदद मिल जाएगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jan 18, 2024 3:03 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।