मोबाइल नंबर वेरिफाई के चक्कर में हो सकते हैं ठगी के शिकार, ऐसे करें बचाव

Mobile Users: अगर आपको भी मोबाइल पर फोन या मैसेज आ रहे हैं कि मोबाइल फोन वेरिफाई किए जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। सरकार की ओर से ऐसे किसी मोबाइल यूजर्स का वेरिफाई नहीं किया जा रहा है। दरअसल, इन दिनों कई मोबाइल यूजर्स मोबाइल वेरिफाई के नाम फोन और मैसेज आ रहे हैं

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Mobile Users: ठगी के शिकार होने पर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Mobile Users: इन ऑनलाइन कामकाज तेजी से बढ़ रहा है। एक क्लिक पर ही ढेर सारे काम हो जाते हैं। भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में टेक्नोलॉजी ने जितना आसान बना दिया है। उतना ही इसमें धोखाधड़ी का भी खतरा बढ़ा है। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले हर दिन नई ट्रिक का इस्तेमाल करते रहते हैं। इस बीच इन दिनों कहा जा रहा है कि सकार की ओर से यूजर्स के मोबाइल नंबर को वेरिफाई किया जा रहा है। ऐसे मैसेज कई मोबाइल यूजर्स को मिल रहे हैं। अगर आपके पास ऐसा मैसेज आता है, तो फौरन सावधान होने की जरूरत है।

दरअसल, यह एक फ्रॉड मैसेज है। जिसे किसी भी अज्ञात नंबर से भेजा जा रहा है। इस तरह के मैसेज में दावा किया जाता है कि अगर आप मोबाइल नंबर केवाईसी को पूरा नहीं किया जाता है कि तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा।

ट्राई ने किया अलर्ट


टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India- TRAI) ने मैसेज जारी करके लिखा है कि ट्राई कभी भी मोबाइल नंबरों के वेरिफिकेशन, डिस्कनेक्शन, गैरकानूनी एक्टिविटी की रिपोर्ट करने के लिए कोई मैसेज नहीं भेजता है या कोई कॉल नहीं करता है। ऐसे में यूजर्स को ट्राई के नाम पर ऐसे कॉल्स या फिर मैसेज से सावधान रहना चाहिए। ऐसे में अगर आपको कोई ऐसी घटना की जानकारी मिलती है तो साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

FASTag KYC: फास्टैग यूजर्स फौरन हो जाएं अलर्ट, 31 जनवरी तक कर ले KYC, वरना लगेगा तगड़ा चूना

कैसे करें पहचान? 

सरकार की तरफ से कभी भी कोई यूआरएल नहीं भेजा जाता है। फ्रॉड करने वाले आमतौर पर कोई न कोई न कोई लिंक भेज देते है। इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करते ही आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। लिहाजा किसी भी तरह के लिंक या अपनी पर्सनल डिटेल देने से बचना चाहिए

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jan 16, 2024 3:43 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।