मारुति सुजुकी ने बढ़ाई कारों की कीमतें, इतनी महंगी हो जाएंगी Maruti की कारें

Maruti Suzuki Car Price: मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों को 16 जनवरी 2024 से बढ़ा सकती है। कंपनी ने 27 नवंबर को कहा था कि सभी मॉडलों में की कॉस्ट में औसत लगभग 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी आ चुकी है। यह कैलकुलेशन दिल्ली में मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों पर आधारित है

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki Car Price: मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों को आज 16 जनवरी 2024 से बढ़ा सकती है।

Maruti Suzuki Car Price: मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतें आज 16 जनवरी 2024 से बढ़ा दी है। कंपनी ने 27 नवंबर को कहा था कि सभी मॉडलों में की कॉस्ट में औसत लगभग 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी आ चुकी है। यह कैलकुलेशन दिल्ली में मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों पर आधारित है। कंपनी ने कीमतें बढ़ाने के कदम के पीछे कॉस्ट बढ़ने का ही कारण दिया था।

कंपनी नए साल में बढ़ाती हैं कीमतें

कंपनी ने जनवरी 2024 में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई थी। मारुति कारों की कीमतों में मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण लागत के बढ़ते दबाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी कर रहा है। हालांकि, कंपनी लागत कम करने और कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास करती है, लेकिन मारुति गाड़ियों की कीमतें बढ़ा सकती है।


लगातार 6 दिनों की तेजी के बाद दिखी मुनाफावसूली, लेकिन ट्रेंड में बदलाव के संकेत नहीं : एक्सपर्ट्स

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 16, 2024 1:12 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।