जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को कई सारी पॉलिसी ऑफर करती हैं। हालांकि LIC में भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट यानी दावा ना की गई रकम पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है। । इसे मेच्योरिटी की डेट और जिस तारीख से प्रीमियम नहीं दिया गया है या फिर पॉलिसीहोल्डलर्स की मृत्यु की तारीख के आधार पर किया जाता है।
LIC में ऐसे कर सकते हैं अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जांच
LIC में अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जांच करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफीशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस के टैब पर जाकर दावा ना की गई रकम के ऑप्शन को चुनें। इसके बाद अपना पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें। इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगइन करके अपनी दावा ना की गई रकम को देख पाएंगे। इसके बाद भी अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप LIC ऑफिस या फिर कस्टमर केयर सर्विस से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं अपनी रकम को क्लेम
अपनी दावा ना की गई रकम का क्लेम करने के लिए पॉलीसीहोल्डर्स को जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ एक फॉर्म भरना होता है। आपको पॉलिसी डॉक्युमेंट्स, प्रीमियम रसीद और अगर हो तो डेथ सर्टिफिकेट को जमा करना होगा। आप इन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर LIC ऑफिस से भी ले सकते हैं। इसी फॉर्म के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कंपनी दावा न की गई रकम को जारी कर देगी।
दावा ना करने पर क्या होगा रकम का
अगर आप अपनी रकम का क्लेम नहीं करते हैं तो LIC आपके पैसे को आम तौर पर सरकारी बॉन्ड या कहीं और निवेश कर सकती है। वहीं कुछ मामलों में ऐसा भी होता है कि लोग अपनी रकम के बारे में भूल जाते हैं या फिर उनके पास क्लेम करने के जरिए जरूरी डॉक्युमेंट्स ही नहीं होते हैं। ऐसे में हमेशा यह सुझाव दिया जाता है कि आप वेबसाइट पर जाकर अपनी पॉलिसी को अपडेट करते रहें।