LIC पॉलिसीहोल्डर्स ऐसे चेक कर सकते हैं अपना अनक्लेम्ड डिपॉजिट, जानें क्या है इसे क्लेम करने का तरीका

LIC में अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जांच करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफीशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस के टैब पर जाकर दावा ना की गई रकम के ऑप्शन को चुनें। इसके बाद अपना पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें। इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगइन करके अपनी दावा ना की गई रकम को देख पाएंगे

अपडेटेड Sep 01, 2023 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
LIC में अगर पॉलिसीहोल्डर्स 3 साल या उससे ज्यादा समय तक उसका फायदा नहीं उठाता है तो उसे अनक्लेम्ड डिपॉजिट कहा जाता है

जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को कई सारी पॉलिसी ऑफर करती हैं। हालांकि LIC में भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट यानी दावा ना की गई रकम पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है। । इसे मेच्योरिटी की डेट और जिस तारीख से प्रीमियम नहीं दिया गया है या फिर पॉलिसीहोल्डलर्स की मृत्यु की तारीख के आधार पर किया जाता है।

LIC में ऐसे कर सकते हैं अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जांच

LIC में अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जांच करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफीशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस के टैब पर जाकर दावा ना की गई रकम के ऑप्शन को चुनें। इसके बाद अपना पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें। इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगइन करके अपनी दावा ना की गई रकम को देख पाएंगे। इसके बाद भी अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप LIC ऑफिस या फिर कस्टमर केयर सर्विस से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

7th Pay Commission: DA Hike का ऐलान कर सकती है केंद्र सरकार, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हो सकता है इजाफा


ऐसे कर सकते हैं अपनी रकम को क्लेम

अपनी दावा ना की गई रकम का क्लेम करने के लिए पॉलीसीहोल्डर्स को जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ एक फॉर्म भरना होता है। आपको पॉलिसी डॉक्युमेंट्स, प्रीमियम रसीद और अगर हो तो डेथ सर्टिफिकेट को जमा करना होगा। आप इन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर LIC ऑफिस से भी ले सकते हैं। इसी फॉर्म के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कंपनी दावा न की गई रकम को जारी कर देगी।

दावा ना करने पर क्या होगा रकम का

अगर आप अपनी रकम का क्लेम नहीं करते हैं तो LIC आपके पैसे को आम तौर पर सरकारी बॉन्ड  या कहीं और निवेश कर सकती है। वहीं कुछ मामलों में ऐसा भी होता है कि लोग अपनी रकम के बारे में भूल जाते हैं या फिर उनके पास क्लेम करने के जरिए जरूरी डॉक्युमेंट्स ही नहीं होते हैं। ऐसे में हमेशा यह सुझाव दिया जाता है कि आप वेबसाइट पर जाकर अपनी पॉलिसी को अपडेट करते रहें।

Abhishek Aneja

Abhishek Aneja

First Published: Sep 01, 2023 5:47 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।