IndiGo Fare: इंडिगो ने यात्रियों को दिया झटका, किराए में इजाफा, फ्रंट सीट के लिए लगेंगे एक्स्ट्रा 2000 रुपये

IndiGo Fare: घरेलू बाजार की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एयरलाइन कंपनी ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। अब 150 रुपये से 2000 रुपये तक चार्ज बढ़ा दिया गया है। अगली सीटों के लिए यात्रियों को अब 2000 रुपये तक अतिरिक्त पैसे देने पड़ सकते हैं

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
IndiGo Fare: फ्लाइट में पैर रखकर आराम से बैठने वाली आगे की सीट के लिए यात्रियों को 2000 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा।

IndiGo Fare: अगर हवाई सफर करने की तैयारी में है तो आपकी जेब कुछ ज्यादा ढीली हो सकती है। देश की घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। अब आपको अपनी मनपसंदीदा सीट के लिए कुछ ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ सकता है। आगे की सीट का चयन करने पर ज्यादा पैसा देना होगा। फ्लाइट में पैर रखकर आराम से बैठने वाली आगे की सीट के लिए यात्रियों को 2000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। यह किराया टिकट की कीमत के अलावा वसूला जाएगा।

पैसेंजर्स को आगे की सीट जहां लेगरूम के साथ एक्सएल सीट होती है। वहां के लिए ज्यादा किराया देना होगा। एयरलाइंस के A320 या A320neo विमान में 180 या 186 सीटों में से 18 ऐसी सीटें है, जो आगे की XL सीट होती हैं।

इन सीटों के लिए देना होगा ज्यादा पैसे


अब आगे की सीटों के लिए यात्रियों को 2000 रुपये अतिरिक्त देना होगा। 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में खिड़की या गैलरी की सीट का चयन करने पर 2000 रुपये खर्च आएगा। वहीं आगे की मिडल सीट के लिए यात्रियों को अब 1500 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा। पहले एयरलाइंस कंपनी इन सीटों के लिए 150 से लेकर 1500 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज वसूलती थी। एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक, 180 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के चयन के लिए समान टैरिफ लागू होगा। अगर आप पसंदीदा सीट नहीं लेना चाहते हैं तो हमेशा के लिए फ्री सीट का चयन कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय आपको फ्री सीट दी जाएगी। बता दें कि ATR विमानों के मामले में सीट का चयन शुल्क 500 रुपये तक है।

एयर इंडिया ने यात्रियों को टिकट कैंसिल करने या रीशेड्यूल करने की दी इजाजत, कोहरे में नहीं होगी परेशानी

इंडिगो ने फ्यूल चार्ज लिया था वापस

इंडिगो ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती के बाद फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को 4 जनवरी को वापस ले लिया था। लगातार कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती की थी। एविएश टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी को देखते हुए टिकट की दूरी के अनुसार 300 से लेकर 1000 रुपये तक ईंधन शुल्क में कटौती कर दी थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि इंडिगो के इस फैसले के बाद हवाई सफर सस्ता हो जाएगा। लेकिन नए चार्ज लगाकर कंपनी ने यात्रियों को फिर से बड़ा झटका दे दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 09, 2024 11:58 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।