IRCTC ने टिकट बुक करने का तरीका बदला, जानिए अब कैसे बुक करेंगे रेल टिकट

जिन रेलयात्रियों ने कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर अब तक IRCTC की ऐप या वेबसाइट पर ट्रेन टिकट बुक नहीं कराई है। उन्हें अपना ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 12:51 AM
Story continues below Advertisement
IRCTC ने बदले ट्रेन टिकट बुक करने के नियम।

Indian Railways IRCTC Ticket Booking Rules : अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, IRCTC ने ऐप और वेबसाइट के जरिये बुक की जाने वाली ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने वाले यूजर्स को अपना अकाउंट वैरिफाई करना होगा। उसके बाद ही वह ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक कर पाएंगे।

मोबाइल और ईमेल से करना होगा वैरिफाई

भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटी (IRCTC) की तरफ से जारी नए नियमों के अनुसार रेल यात्रियों को टिकट बुक कराने से पहले अपने मोबाइल और ईमेल आईडी को वैरिफाई करना होगा। अब बिना ई-मेल आई और मोबाइल वैरिफिकेशन के IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।


इन रेलवे यात्रियों पर लागू होगा नियम

जिन रेलयात्रियों ने कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर अब तक IRCTC की ऐप या वेबसाइट पर ट्रेन टिकट बुक नहीं कराई है। उन्हें अपना ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। अगर आपने लंबे समय से टिकट बुक नहीं कराया है तो वैरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा कर दें। ये आसाना तरीका है और इसे आप 2 मिनट में निपटा सकते हैं।

ये है वेरिफिकेशन का तरीका

IRCTC के ऐप या वेबसाइट पर जाएं और वेर‍िफ‍िकेशन व‍िंडो पर क्‍ल‍िक करें।

यहां अपना रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालें। उसके बाद वैरिफाई के बटन पर क्लिक कर दें।

वैर‍िफाई पर क्‍ल‍िक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे डालकर वैरिफाई करें।

इसके बाद ईमेल आईडी पर आए कोड को डालने से ईमेल भी वैरिफाई हो जाएगा।

अब आप किसी भी ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Jul 05, 2022 8:55 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।