खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट लाने के लिए सरकार आयात शुल्क में कटौती करती है। आयात शुल्क में कटौती वाला सिस्टम अगले साल मार्च 2024 में खत्म होने वाला था लेकिन सरकार ने इस राहत को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। अब कुछ एडिबल ऑयल यानी खाने वाले तेल पर घटी हुई इंपोर्ट ड्यूटी मार्त 2025 तक जारी रहेगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक क्रूड पाम ऑयल, क्रूड सनफ्लावर ऑयल और क्रूड सोया ऑयल को विदेशों से मार्च 2025 तक सस्ते में मंगाया जा सकेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी को 17.5 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है।