Small Savings Scheme Interest Rate: नए साल से पहले केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वाले आम निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 के लिए दो स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर और अधिक ब्याज देने का फैसला किया है। इस प्रकार लगातार छठे तिमाही इन इंस्ट्रूमेंट्स पर ब्याज की दरों में इजाफा किया है। वित्त मंत्रालय ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक तीन साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज की दर 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी बढ़कर 7.0 फीसदी से 7.1 फीसदी हो गई है।
वहीं सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम की भी ब्याज दर मार्च तिमाही के लिए 20 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.20 फीसदी बढ़ाकर 8 फीसदी से 8.2 फीसदी कर दी गई है। वहीं PPF, KVP और NSC समेत बाकी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
चेक करें सभी Small Savings Scheme की ब्याज दरें
कैसे तय होती है स्मॉल सेविंग्स पर ब्याज की दरें
छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज की दर सरकार तय करती है लेकिन यह सरकारी सिक्योरिटीज के मार्केट यील्ड से जुड़ा है। इन योजनाओं की ब्याज दर उसी अवधि के सिक्योरिटीज की यील्ड्स से तय होता है। यह यील्ड जब घटता या बढ़ता है तो उसी दिशा में छोटी बचत योजनाओं पर भी ब्याज की दर घटती-बढ़ती है। इन योजनाओं पर ब्याज की दरें हर तिमाही तय की जाती हैं।