Small Savings Scheme: इन छोटी बचत योजनाओं में अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नए साल का बड़ा तोहफा

Small Savings Scheme Interest Rate: नए साल से पहले केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वाले आम निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 के लिए कुछ स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर और अधिक ब्याज देने का फैसला किया है। इस प्रकार लगातार छठे तिमाही इन इंस्ट्रूमेंट्स पर ब्याज की दरों में इजाफा किया है

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
Small Savings Scheme Interest Rate: छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज की दर सरकार तय करती है लेकिन यह सरकारी सिक्योरिटीज के मार्केट यील्ड से जुड़ा है। (File Photo- Pexels)

Small Savings Scheme Interest Rate: नए साल से पहले केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वाले आम निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 के लिए दो स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर और अधिक ब्याज देने का फैसला किया है। इस प्रकार लगातार छठे तिमाही इन इंस्ट्रूमेंट्स पर ब्याज की दरों में इजाफा किया है। वित्त मंत्रालय ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक तीन साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज की दर 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी बढ़कर 7.0 फीसदी से 7.1 फीसदी हो गई है।

वहीं सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम की भी ब्याज दर मार्च तिमाही के लिए 20 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.20 फीसदी बढ़ाकर 8 फीसदी से 8.2 फीसदी कर दी गई है। वहीं PPF, KVP और NSC समेत बाकी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नवंबर में सुस्त रही कोर सेक्टर्स में प्रोडक्शन ग्रोथ, लुढ़ककर 6 महीने के निचले स्तर पर


चेक करें सभी Small Savings Scheme की ब्याज दरें

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स जनवरी-मार्च 2024 के लिए ब्याज दर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दर
सेविंग्स डिपॉजिट 4.0% 4.0%
एक साल की जमा 6.9% 6.9%
दो साल का डिपॉजिट 7.0% 7.0%
तीन साल का डिपॉजिट 7.1% 7.0%
पांच साल का डिपॉजिट 7.5% 7.5%
पांच साल का रिकरिंग डिपॉजिट 6.7% 6.7%
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम 8.2% 8.2%
मंथली इनकम अकाउंट 7.4% 7.4%
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) 7.7% 7.7%
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) 7.1% 7.1%
किसान विकास पत्र (KVP) 7.5% (115महीना) 7.5% (115 महीना)
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम 8.2% 8.0%

कैसे तय होती है स्मॉल सेविंग्स पर ब्याज की दरें

छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज की दर सरकार तय करती है लेकिन यह सरकारी सिक्योरिटीज के मार्केट यील्ड से जुड़ा है। इन योजनाओं की ब्याज दर उसी अवधि के सिक्योरिटीज की यील्ड्स से तय होता है। यह यील्ड जब घटता या बढ़ता है तो उसी दिशा में छोटी बचत योजनाओं पर भी ब्याज की दर घटती-बढ़ती है। इन योजनाओं पर ब्याज की दरें हर तिमाही तय की जाती हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 29, 2023 6:18 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।