FASTag KYC 29 फरवरी तक कराएं अपडेट, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानिए ऑनलाइन स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

FASTag KYC अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 है। अगर आप इस तारीख तक अपने फास्टैग की केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो फास्टैग के ब्लैकलिस्ट होने का खतरा बढ़ जाएगा। अपडेट नहीं होने पर टोल प्लाजा में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
FASTag KYC: नियमों के हिसाब से फास्टैग लेने वाले व्यक्ति का केवाईसी अपडेट होना चाहिए।

FASTag KYC: अगर आपने अपने वाहन में लगे फास्टैग (FASTag) का केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं कराया है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर सफर करते समय टोल प्लाजा में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए अपडेट कराने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 है। अगर आपने डेडलाइन के भीतर अपडेट नहीं कराया तो फास्टैग को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। भले ही अकाउंट में पैसे पड़े हों। NHAI के अधिकारियों ने कहा कि इस बार केवाईसी अपडेट कराने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की संभावना बेहद कम है।

बता दें कि बड़ी संख्या में लोगों ने एक वाहन पर दो या उससे अधिक फास्टैग लिया हुआ है। लिहाजा एजेंसियों को कई बार टोल शुल्क काटने में परेशानी होती है। NHAI की ओर से ये कदम एक वाहन एक फास्टैग के तहत उठाया गया है। इसका मकसद यह है कि एक गाड़ी के पास एक से ज्यादा फास्टैग नहीं होना चाहिए।

पूरी जानकारी एक नाम पर हो

नियमों के हिसाब से फास्टैग लेने वाले व्यक्ति का केवाईसी अपडेट होना चाहिए। गाड़ी भी उस व्यक्ति के नाम होनी चाहिए। अभी शुरुआत में यह छूट रहेगी कि गाड़ी भले ही किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर हो, लेकिन जो व्यक्ति फास्टैग जारी करा रहा है, उसका केवाईसी होना जरूरी है। देश में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी हैं, जिनकी कार किसी दूसरे नाम पर है और फास्टैग किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर लिया गया है। फास्टैग केवल उनके मोबाइल नंबर से जारी हुआ है। इससे भी परेशानी हो सकती है। कुछ लोगों ने मोबाइल नंबर पर फास्टैग जारी कराया है। खासकर, नए वाहन लेते समय उसका कोई नंबर नहीं होता है। ऐसे में फास्टैग सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों ने मोबाइल नंबर पर ही वाहन की श्रेणी के हिसाब से फास्टैग जारी कर देती हैं।


Fastag KYC अपडेट के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

फास्टैग केवाईसी अपडेट के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट, ड्राइवर का लाइसेंस, पैन, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट की साइज जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

Fastag KYC ऑनलाइन कैसे करें अपडेट

1 - फास्टैग की केवाईसी को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी (IHML) की वेबसाइट पर जाना होगा।

2 - आप सीधे इस लिंक https://fastag.ihmcl.com/ पर जा सकते हैं। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा।

3 - इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा।

4 - यहां लेफ्ट में My Profile ऑप्शन पर जाएं। यहां आप अपनी केवाइसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

5 - इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई सभी जानकारी यहां उपलब्ध होगी।

6 - केवाईसी करने के लिए आपको प्रोफाइल सेक्शन के साइड में मौजूद केवाईसी सेक्शन पर करना होगा।

7 - इसके बाद कस्टरमर टाइप को सिलेक्ट करें।

8 - अब आपको यहां पर आईडी प्रूफ जमा करना है।

9 - फिर आपको डिक्लेरेशन पर चेक मार्क करना होगा। यहां लिखा होगा कि यहां आपने जो भी जानकारी दी है वह सही है।

Google Pay ऐप जून में हो जाएगा बंद, अमेरिका में नहीं करेगा काम, जानिए भारतीय यूजर्स का क्या होगा

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 28, 2024 4:44 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।