Get App

डायबिटीज, बीपी सहित कई बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती, NPPA ने 69 फॉर्मुलेशंस के रिटेल प्राइस तय किए

नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) जरूरी दवाओं की कीमतें तय करता है। इस ड्रग प्राइसिंग रेगुलेटर ने 69 फॉर्मुलेशंस की रिटेल कॉस्ट तय की है, जबकि 31 फॉर्मुलेशंस की सीलिंग कॉस्ट तय की है। दवा बनाने वाली कंपनियों को वसूली गई ज्यादा कीमत सरकार को वापस करनी पड़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 4:43 PM
डायबिटीज, बीपी सहित कई बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती, NPPA ने 69 फॉर्मुलेशंस के रिटेल प्राइस तय किए
टाइप 2 डायबिटीज के लिए Dapagliflozin के कंबिनेशन, Metformin Hydrochloride (Extended Release) और Glimpepiride टैबलेट की कीमत 14 रुपये होगी।

डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की दवाइयां सस्ती हो सकती हैं। नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 69 फॉर्मुलेशंस की रिटेल कॉस्ट और 31 फॉर्मुलेशंस की सीलिंग कॉस्ट तय की है। प्राइस लिमिट का पालन नहीं करने वाली दवा मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को वसूली गई ज्यादा कीमत सरकार को वापस करना पड़ेगा। टाइप 2 डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, एंटिबायोटिक्स, कफ सिरप और डिप्रेशन की कई दवाइयों की कीमतें प्राइस कंट्रोल के तहत आ जाएंगी।

ये दवाएं होंगी सस्ती

टाइप 2 डायबिटीज के लिए Dapagliflozin के कंबिनेशन, Metformin Hydrochloride (Extended Release) और Glimpepiride टैबलेट की कीमत 14 रुपये होगी। Sitagliptin Phosphate, metformin hydrochloride और Glimepiride Combination की कीमत 13 रुपये होगी। सन फार्मास्युटिकल्स, अल्केम लेबोरेट्रोजी, सिप्ला, मैनकाइंड फार्मा, ल्यूपिन और टॉरेंट फॉर्मा जैसी कई कंपनियों की दवाएं इस लिस्ट में शामिल होंगी।

इन दवाओं की कीमतें भी घटेंगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें