Stock market : फरवरी एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी आज लगभग 22,000 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 195.42 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 72,500.30 पर और निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी लेकर 21,982.80 पर बंद हुआ। फरवरी एक्सपायरी में निफ्टी 50 इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, फरवरी महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी की बढ़त हुई है।