Get App

Market outlook: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 1 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Share Market : निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर रहे हैं। हेल्थ सर्विसेज को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। बैंक, कैपिटलगुड्स, मेटल और पावर में 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 5:21 PM
Market outlook: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 1 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market : मंथली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन यह मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा

Stock market : फरवरी एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी आज लगभग 22,000 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 195.42 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 72,500.30 पर और निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी लेकर 21,982.80 पर बंद हुआ। फरवरी एक्सपायरी में निफ्टी 50 इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, फरवरी महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी की बढ़त हुई है।

निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर रहे हैं। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री, आयशर मोटर्स और यूपीएल आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो हेल्थ सर्विसेज को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। बैंक, कैपिटलगुड्स, मेटल और पावर में 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

1 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें