SBI Share price : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में आज 29 फरवरी को 1.5 फीसदी तक की रैली देखी गई। यह स्टॉक करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 749.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के शेयरों ने हाल ही में अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। इस बीच डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 777.50 रुपये और 52-वीक लो 501.85 रुपये है।