Vedanta Limited Share Price: बीएसई पर वेदांता लिमिटेड शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 301 रुपये और अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की सर्किट लिमिट के साथ 297.30 रुपये है। वेदांता ने वर्ष 2011 में केयर्न एनर्जी की भारतीय इकाई केयर्न इंडिया लिमिटेड में केयर्न एनर्जी की हिस्सेदारी को खरीदा था। इसके बाद केयर्न इंडिया का नाम वेदांता लिमिटेड हो गया और केयर्न एनर्जी की अल्पांश हिस्सेदारी बनी रही