Common password: आजकल हमारे इतने सोशल मीडिया अकाउंट हो गए हैं कि हमें उनके लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो गया है। कई यूजर अपने अलग-अलग अकाउंट के लिए एक जैसा ही पासवर्ड रख लेते हैं। जिससे पासवर्ड याद रखने का झंझट ही खत्म हो जाए। लेकिन ये गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है। एक जैसे पासवर्ड को हैक करना और क्रैक करना काफी आसान होता है। दरअसल, आपके पासवर्ड पर हैकर्स की नजर होती है। ऐसे में जितना कठिन पासवर्ड आप रखेंगे उतना अच्छा होगा। जिनता आसान पासवर्ड आप रखेंगे। उतना आपका अकाउंट खतरे में बना रहता है। आप किसी भी समय हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं।
NordPass की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट् में बताया है कि भारत में कई ऐसे कॉमन पासवर्ड हैं। जिन्हें स्कैमर्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके भी अगर कॉमन पासवर्ड हैं तो इन्हें जरूर चेंज कर लें। 123456, admin, 12345678, 123456789, 1234, 12345, password, 123, Aa123456, 123456789, 1234567890 जैसे पासवर्ड कभी नहीं रखना चाहिए।
पासवर्ड को सुरक्षित बनाने का सबसे अच्छा तरीका है इसकी लंबाई बढ़ाएं। लंबे पासवर्ड को क्रैक करना हैकर्स के लिए मुश्किल होता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक ‘मजबूत पासवर्ड कम से कम 12 कैरेक्टर्स का होना चाहिए। मजबूत पासवर्ड कम से कम 12 कैरेक्टर्स का होना चाहिए। इसमें अपर केस, लोवर कैस लैटर्स, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर होने चाहिए। पासवर्ड बनाते समय नंबर्स बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करना चाहिए। अपर और लोअर-केस में वर्ड्स लिखने के साथ-साथ नंबर्स और कैरेक्टर्स (जैसे $ £!) को शामिल करने से पासवर्ड सुरक्षित और हैक करना कठिन हो जाता है। जैसे 987456321 एक कमजोर पासवर्ड है। वहीं @globalTech5018P को मजबूत पासवर्ड कहा जाएगा।
मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें
पासवर्ड बनाते समय मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए हैकर्स को आपके अकाउंट में आने से पहले सिक्योरिटी जांच के दो लेवल से गुजरना होता है।
जितने अकाउंट उतने पासवर्ड वाली ट्रिक करें फॉलो
कई अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड रखना आम है, लेकिन ये इस डिजिटल युग में खतरनाक साबित हो सकता है। सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना चाहिए। ताकि अगर गलती से कभी आप हैकिंग का शिकार हो भी जाते हैं तो हैकर्स के पास आपकी इनफार्मेशन न जाए।