Business Idea: अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपकी इस तलाश को पूरी करने में मदद करेंगे। इन दिनों खरीफ की फसल घर आने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में खरीफ 2021-22 के लिए धान की खरीद शुरू हो चुकी है। लिहाजा आप इस खरीफ के सीजन में राइस प्रोसेसिंग यूनिट (Rice Processing Unit) लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से मदद भी मिल रही है। इसे मिनी राइस मिल भी कहते हैं। धान की फसल आने पर हर किसान को इस तरह की यूनिट में अपना माल ले जाना पड़ता है, ताकि चावल निकाला जा सके।