Business Idea: राइस प्रोसेसिंग यूनिट से हर महीने होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: खरीफ के सीजन में सरकारी मदद के जरिए राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसे मिनी राइस मिल भी कहते हैं। धान की फसल आने पर हर किसान को इस तरह की यूनिट में अपना माल ले जाना पड़ता है, ताकि चावल निकाला जा सके

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 6:55 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: राइस प्रोसेसिंग यूनिट का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से मदद ले सकते हैं।

Business Idea: अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपकी इस तलाश को पूरी करने में मदद करेंगे। इन दिनों खरीफ की फसल घर आने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में खरीफ 2021-22 के लिए धान की खरीद शुरू हो चुकी है। लिहाजा आप इस खरीफ के सीजन में राइस प्रोसेसिंग यूनिट (Rice Processing Unit) लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से मदद भी मिल रही है। इसे मिनी राइस मिल भी कहते हैं। धान की फसल आने पर हर किसान को इस तरह की यूनिट में अपना माल ले जाना पड़ता है, ताकि चावल निकाला जा सके।

अगर ग्रामीण क्षेत्र में यूनिट लगाते हैं तो आसपास के धान उगाने वाले किसान आपके पास आसानी से आ सकेंगे। अगर आपके प्रदेश में धान नहीं उगाया जाता है तो ऐसी स्थिति में आप धान खरीदकर भी चावल निकालकर बेच सकते हैं।

राइस प्रोसेसिंग यूनिट  में कितनी आएगी लागत?


खादी और विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (KVIC) की रिपोर्ट के मुताबिक राइस प्रोसेसिंग यूनिट को लगाने के लिए करीब 1000 वर्ग फुट के शेड की जरूरत होगी। इसके बाद आपको पैडी क्‍लीनर विद डस्‍ट बाउलर, पैडा सेपरेटर, पैडी दियूस्‍कर, राइस पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्‍टम, एसप्रिरटर खरीदना होगा। इन सब पर करीब 3 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर लगभग 50 हजार रुपये रखने होंगे। कुल मिलाकर इस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतना पैसा भी नहीं है तो आप 90 फीसदी तक लोन सरकार से ले सकते हैं। यानी आपके पास 35000 रुपये हैं तो आप यह यूनिट लगाने की योजना पर काम कर सकते हैं।

Business Idea: कबाड़ के बिजनेस से होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

राइस प्रोसेसिंग यूनिट के लिए कैसे मिलेगा लोन?

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री इम्‍पलॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PEGP) के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्‍कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन मिल जाता है। यानी आपको अपनी तरफ से सिर्फ 35 हजार रुपए ही लगाने होंगे। लोन लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक का सहारा ले सकते हैं।

https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp

राइस प्रोसेसिंग यूनिट से कमाई

KVIC की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करते हैं तो इसके प्रोडक्शन की लागत करीब 4.45 लाख रुपये आएगी। अगर आप सारा माल आगे बेच देते हैं तो आपकी कुल बिक्री करीब 5.54 लाख रुपये होगी। इसका मतलब आपकी कुल कमाई 1 लाख रुपये से अधिक होगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jan 25, 2024 6:00 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।